बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 12.27 लाख मतदाता गांवों की सरकार चुनेंगे। पांच वर्ष में 33675 मतदाता बढ़े हैं। इमसमें सबसे अधिक मतदाता नरैनी विकास खंड में बढ़े हैं। निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को पंचायतों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। मतदाताओं से 30 तक दावे व आपत्तियां मांगी गई हैं। जनवरी में अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की दुंदभी भले ही अभी न बजी हो पर इसकी अंतिम तैयारियां जोरों पर हैं। मार्च माह में प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। निर्वाचन विभाग ने विकास खंड नरैनी, बड़ोखर खुर्द, तिंदवारी, महुआ, जसपुरा, कमासिन, बबेरू व बिसंडा की सभी 469 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार कर ली है। मंगलवार को इसका प्रकाशन किया गया है। मतदाताओं के निरीक्षण के लिए मतदाता सूची सभी तहस...