देहरादून, अगस्त 16 -- उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की वजह से लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व उपप्रमुखों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसलिए पंद्रह अगस्त शाम छह बजे से चुनाव आचार संहिता को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...