अमरोहा, मई 31 -- सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जल संरक्षण अभियान के तहत कैच द रेन संबंधी कार्यशाला आयोजित हुई। जल संरक्षण कैसे करें और पानी की बर्बादी को किस तरह रोकें इस पर विचार किया गया। सीडीओ ने कहा कि जल संरक्षण आने वाले कल के लिए और जीवन बचाने के लिए बहुत जरूरी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि सभी अपने गांवों में बैठक कर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करें। यदि जल की बर्बादी नहीं रोकी गई तो जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। जल संरक्षण से जल स्तर दुरुस्त होगा और साफ पेयजल मिलेगा। पेड़-पौधों का भी संरक्षण हो सकेगा। जितनी मात्रा में पानी की जरूरत हो, उतना ही पानी का प्रयोग करें। जो ज्यादा पानी बर्बाद कर रहे हैं समूह की महिलाएं उनको जल शत्रु के रूप में चिन्हित कर पंचायत घर पर सूची ...