फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खानपुर पंचायतघर के पास धार्मिक स्थल भी है। काफी समय से यहां कुछ लोग कच्ची शराब बेच रहे थे। ऐसे में प्रधान प्रतिनिधि ने कादरीगेट थाने में शिकायत की थी मगर कोई सुनवाई नही हुयी। रविवार को फिर यहां शराब की बिक्री हो रही थी। इस पर प्रधान प्रतिनिधि ने पहुंचकर इसका विरोध किया। कादरीगेट को सूचना दीगयी। बाद में पुलिस पहुंची। जो लोग शराब बेच रहे थे वह भाग गये।प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि काफी समय से कुछ लोग कच्ची शराब बेच रहे थे जिन पर पुलिस भी कार्रवाई नही कर रही थी। ऐसे में उन लोगों के हौसले बुलंद थे। अब फिर शराब बेचने वालों का विरोध किया और पुलिस को जानकारी दी गयी जिस पर पुलिस ने आकर कार्रावाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...