बदायूं, दिसम्बर 21 -- उसावां। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुधुऊ के मझरा दलेलगंज में शुक्रवार रात अज्ञात चोर पंचायत घर का ताला तोड़कर उसमें रखा इन्वर्टर व बैट्री चोरी करके ले गए । शनिवार सुबह ग्राम प्रधान पंचायत घर पहुंचे तो देखा पंचायत घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर गए तो देखा कि पंचायत घर का इन्वर्टर,बैट्रा गायब है। ग्राम प्रधान राजाराम व सचिव नेम सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...