मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अमित कुमार उपाध्याय ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) द्वारा मनरेगा से चलाई जा रही योजनाओं की शनिवार को समीक्षा की। डीआरडीए सभागार में हुई बैठक में पश्चिम अनुमंडल के सभी सात प्रखंडों के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) और पंचायत तकनीकी सहायक (पीटीएस) शामिल हुए। डीपीओ ने सभी को पंचायतों में बनाए जा रहे खेल मैदानों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पौधरोपण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी पीआरएस और पीटीएस से ली। उपाध्याय ने खेल मैदान का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। पौधरोपण को लेकर जल्द से जल्द मेजरमेंट रिपोर्ट तैयार करने को कहा। ताकि रोपे गए पौधों की सही तरीके से गिनती करते हुए उसकी देख रेख में लगाए गए ला...