बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- पंचायत खेल क्लब: अध्यक्ष और सचिव बनने के लिए 26 तक करें आवेदन सिलाव, हरनौत, रहुई और वेन समेत कई प्रखंडों में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद रिक्त खेल विभाग के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी ने जारी किया पत्र, चुनाव प्रक्रिया जल्द होगी पूरी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले की ग्राम पंचायतों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए गठित हो रहे पंचायत खेल क्लब में शामिल होने का युवाओं को एक और मौका मिला है। कई पंचायतों में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद खाली रह जाने के कारण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने आवेदन के लिए पोर्टल को फिर से खोल दिया है। जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अब 26 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरनौत की सरथा, रहुई के पतासंग और सिलाव के नानंद पंचायत में अध्यक्ष का ...