कटिहार, अक्टूबर 4 -- पंचायत क्षेत्र की जर्जर सड़कों एवं पथों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव पारित किया पंचायत क्षेत्र की जर्जर सड़कों एवं पथों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव पारित किया ग्राम सभा में कई योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया डंडखोरा, संवाद सूत्र महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर गुरुवार को डंडखोरा पंचायत के रतनपुरा गांव में मुखिया पार्वती हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, पंचायत सचिव अमरदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम सभा में जीपीडीपी 2026-27 के लिए योजनाओं के चयन को लेकर चर्चा की गई तथा आम समिति से योजना को स्वीकृत दी गई। ग्राम सभा में मनरेगा के तहत तथा वित्त आयोग के तहत बनने वाले सड़क ,नाला ,सामुदायिक भवन, हवा महल,सोख्ता सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर...