कटिहार, नवम्बर 5 -- समेली ,एक संवाददाता । समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पंचायत की अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार ने किया ।बैठक का उद्देश्य पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को अधिक प्रभावशाली और व्यवस्थित बनाना था। इस अवसर पर पर्यवेक्षक उत्तम कुमार ने स्वच्छता कर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए सख्त निर्देश दिए कि पंचायत के हर घर से शत-प्रतिशत कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। पर्यवेक्षक ने स्वच्छता शुल्क की नियमित वसूली पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अभियान को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और टिकाऊ बनाने के लिए यह अनिवार्य है। उन्होंने कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कचरा उठाव के साथ-साथ शुल्क वसूली क...