कटिहार, फरवरी 25 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पंचायत विकास सूचकांक विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अगुवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी स्नेह नंदिनी ने किया। जिसमें पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि में प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, सरपंच सहित पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, आवास सहायक, कचहरी सचिव, पंचायत रोजगार सेवक एवं अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कार्यपालक सहायक सह प्रशिक्षक कुंदन कुमार झा ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत विकास सूचकांक विषय पर आधारित बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पंचायत को एक विकसित पंचायत बनाने के उद्देश्य से पं...