अररिया, मई 17 -- स्वच्छता से जुड़े कर्मियों को मिला साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य सिकटी स्वच्छता कर्मियों के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के मनरेगा सभाभवन में स्वच्छता कर्मी और स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक हुई। सिकटी बीडीओ सह स्वच्छता नोडल पदाधिकारी परवेज आलम की अध्यक्षता में स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर समीक्षा के बाद स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़े कर्मी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ गांव-स्वच्छ समाज का निर्माण करना है। इस दौरान बीसी रमण कुमार ने मॉडल गांव वेरिफिकेशन को लेकर स्वच्छता पर्यंवेक्षकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने मॉडल गांव और ओडीएफ के बीच के संबंध को विस्...