बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- पंचायत के विकास को लेकर दिया गया प्रशिक्षण फोटो : हिलसा स्वाति : हिलसा प्रखंड कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देते पदाधिकारी हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज्य पदाधिकारी स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यक्रम हुआ। प्रतिभागियों को पंचायत विकास सूचकांक के 17 लक्ष्यों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गयी। पंचायत के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मौके पर प्रमुख मनोज पासवान, बीडीओ अमर कुमार, मुखिया अशोक कुमार, परमानंद पासवान विभु, मुकेश पासवान, ममता देवी, सरपंच मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...