बक्सर, फरवरी 24 -- नावानगर। नावानगर व केसठ प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत विकास सूचकांक का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) के तहत गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, नल-जल योजना, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को संकेतक जैसी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...