बोकारो, फरवरी 16 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड सभागार में शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर मुखिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूलों के संचालन में ग्राम पंचायत के मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित किया गया। बीडीओ प्रदीप कुमार ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति ड्रॉप आउठ कम करने, सरकार की विद्यार्थियों को मिलते लाभ, विभिन्न योजना सहित अन्य पर मुखियाओं को जानकारी दिया गया। माध्यान भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति सहित विद्यालय में किसी भी प्रकार के गतिविधियों में पंचायत के मुखियाओं को भी संबंधित विद्यालय पर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए विभाग को फीडबैक देने की जरूरत है। इससे सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था और अधिक दुरुस्त हो सकेगा। बिजुलिया पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने कहा कि 70 बच्चों में एक सरकारी शिक्षक में कैसे व्यवस्था दुर...