गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र के दुरई बारानगर में रविवार दोपहर पंचायत के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर गोला पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुरई बारानगर निवासी राजीव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार करीब 12 बजे उनके दरवाजे पर विपक्षी पक्ष और गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई थी। पंचायत के बाद गांव के लोग जैसे ही चले गए, तभी विपक्षीगण गनेश पुत्र रामटहल, सनी पुत्र गनेश, जितेंद्र पुत्र स्व. पारसनाथ और दुर्गा पत्नी जितेंद्र ने उन पर हमला कर दिए। राजीव का आरोप है कि मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचीं उनकी पत्नी पुष्पा और भाभी को भी आरोपितों ने पीटा। हमले में उनके सिर में गंभीर चो...