बाराबंकी, अगस्त 6 -- सुबेहा। क्षेत्र के एक गांव में पंचायत के फैसले से आहत प्रेमिका ने बुधवार की देर शाम फंदा लगाकर जान दे दी। गांव में मंगलवार को हुई पंचायत में प्रेमी से फिर कभी नहीं मिलने के लिए पांचों ने सुनाया था फैसला। इसके बाद से प्रेमिका आहत थी। प्रेमी प्रेमिका दोनों एक ही गांव के थे। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण खामोशी बनी हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमी युगल के घर पड़ोस में ही हैं। दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रपंच चल रहा था। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह युवती अपने घर से निकली और प्रेमी युवक के घर पहंुच गई और शादी की जिद कर घर में ही बैठ गई। तब दोनों परिवारों को प्रेम प्रपंच की जानकारी हुई। उधर युवती की यह हरकत य...