दरभंगा, फरवरी 20 -- कुशेश्वरस्थान, संवाद सूत्र। बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बुधवार को दिनमो पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आम सभा एवं ग्राम सभा के पंजी सहित अन्य पंजी संधारित नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत सचिव को फटकार लगाए और सभी पंजी को संधारित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों ने पंचायत में लंबे समय से कार्यकारिणी की बैठक आयोजित नहीं करने की शिकायत की। जिसपर बीडीओ श्री चौधरी ने इसका जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का वार्ड सदस्यों को आश्वासन दिया। वार्ड सदस्यों ने विभिन्न वार्डों में चल रहे नल जल योजना के अनुरक्षक को मानदेय का भुगतान नहीं होने की शिकायत करने पर पंचायत सचिव को अविलंब मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन के जांच कर भू-धारी को राज्यपाल के ना...