रामपुर, अक्टूबर 23 -- केमरी थाना क्षेत्र में पंचायत के दौरान भाई-भतीजों पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पंडरी जागीर गांव निवासी निर्मल सिंह का भाई चरनजीत सिंह केमरी थाना क्षेत्र के हरैया कला का मझरा में रहता है। उसकी मां भी भाई के साथ ही रह रही है। आरोप लगाया कि उसकी मां ने फोन पर मारपीट करने की शिकायत की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौते के लिए थाना क्षेत्र के ही मुंडिया कला गांव निवासी बदरे आलम के घर पंचायत हुई थी। आरोप है कि पंचायत के दौरान ही उसका भाई चरनजीत सिंह,भतीजे सतनाम सिंह,अंग्रेज सिंह व बदरे आलम गाली गलौज कर उसके व बहनोई के साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। बाद में पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर ...