कन्नौज, अगस्त 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में दो पक्षों के बीच चल रही पंचायत के दौरान अचानक मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे लाठी डंडे चले। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं। पूरा मामला दहेज को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया। गेस्ट हाउस में हुई मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो कि आपका अपना हिंदुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी प्रेमचंद शाक्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पुत्र प्रशांत कुमार की शादी 6 माह पूर्व शिवानी पुत्री महेशचन्द्र निवासी ग्राम रजपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा के साथ बिना दान दहे...