सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत सहायकों/ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को पंचायत के आय बढ़ाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सोमवार को ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी राजेश त्रिपाठी, ट्रेनर संदीप कश्यप एवं भास्कर प्रसाद ने बताया कि पंचायत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में कार्य करती है। विकास कार्य में धनराशि की आवश्यकता पड़ती है। राज्य सरकार एवं केंद्र से जो धनराशि प्राप्त होती है उसमे कराए जाने वाले कार्य निश्चित कर दिया जाता है, जिसके कारण पंचायत बहुत से कार्य नहीं कर पाती। अगर पंचायत स्वयं के श्रोत से आय करती है तो उस पैसे से अपने पंचायत के आवश्यकतानुसार कोई भी कार्य कर पाएंगी। पंचायत क...