मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- गांव सोरम में degतीन दिन होने जा रही सर्वखाप पंचायत को लेकर लगातार तैयारिया जोरो पर चल रही है, जिसकी व्यवस्था को लेकर रविवार को गांव रसूलपुर जाटान में बालियान खाप की पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत में पहुंचे लोगों से आगामी नवंबर माह में होने जा रही सर्वखाप पंचायत को पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि सर्वखाप पंचायत में सभी राज्यों से और सभी समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल होने जा रहे हैं जिनको लेकर उनकी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए, क्योंकि यह पंचायत लगभग 15 वर्ष बाद सौरभ के ऐतिहासिक गांव में होने जा रही है। इस दौरान उन्होंने बिजली की लाइन के जर्जर तारों को ग...