बेगुसराय, जून 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में 41.19 प्रतिशत लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया है। डीएम ने 15 जुलाई तक 70 प्रतिशत तक उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी प्रखंडों में यूजर आईडी की संख्या बढ़ाने, जीविका दीदियों का सहयोग लेने सहित सभी प्रखंडों का लक्ष्य निर्धारित करने क निर्देश दिया। साथ ही बड़े-बड़े प्रखंडों में सिविल सर्जन को स्वयं बैठक कर इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया। ताकि प्रगति सुनिश्चित हो। साथ ही बखरी, बलिया, तेघड़ा एवं मंझौल अनुमंडल में कम से कम पांच अस्पतालें को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम शनिवार को कारगिल विजय भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। पंचायती राज विभाग की समीक्षा...