रुडकी, दिसम्बर 20 -- थिथकी कवादपुर गांव में शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) फिंचा राम ने की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और ग्राम पंचायत की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटावने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ लेने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की। इसके बाद ग्रामीणों ने अतिक्रमण, राशन कार्ड, पाइपलाइन सहित करीब 20 शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिनमे से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभा...