महोबा, दिसम्बर 30 -- महोबा, संवाददाता। पंचायत की भूमि में मनमाने तरीके से खनन की शिकायत कर खनन पर रोक की मांग उठाई गई है। कार्यदाई संस्था के द्वारा बिना अधिकारियों के अनुमति के पंचायत की भूमि पर खनन किया जा रहा है। कबरई विकास खंड की ग्राम पंचायत पसवारा के गांव थाना मौजा में इन दिनों पहाड़ सहित पंचायत की भूमि पर व्यापक स्तर पर खनन हो रहा है। राजमार्ग चौड़ीकरण का काम करा रही कंपनी के द्वारा आस पास के गांवों में खनन किया जा रहा है। मिट्टी समतलीकरण के नाम पर पंचायत की भूमि पर खनन किया जा रहा है। गा्रमीण रामसजीवन, मुन्ना, हरगोविंद्र, सीताराम आदि का आरोप है कि पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति के खनन हो रहा है। मिट्टी निकालने के लिए पंचायत की भूमि पर गहरे-गहरे गड्ढा कर दिए गए है जो बरसात में हादसों का कारण बनेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि खनन में लगे ...