महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा,संवाददाता। सरकार के एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक भूमियों पर कब्जा कर अधिकारियों का चुनौती दी जा रही है। ग्रामीणों ने पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत दर्ज करा जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप है कि दबंग शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दे रहा है। कबरई विकास खंड के किडारी गांव में दबंगों द्वारा सार्वजनिक भूमियों पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई के नाम पर औपचारिकताएं हो रही हैं। गांव के बद्री प्रसाद, जागेश्वर, छत्रपाल, श्यामलाल, घनश्याम, तिजवा, देवीदीन, सुदामा प्रसाद आदिने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि राजस्व कर्मियों की सांठ गांठ से ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने के बाद निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम...