हरिद्वार, मई 26 -- जिला पंचायत की बैठक में सोमवार को सदस्यों ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एचआरडीए ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास करने का शुल्क वसूल करता है लेकिन विकास के कोई काम नहीं करता है। सदस्यों ने कहा कि एचआरडी को क्षेत्र में विकास के कार्य भी करने चाहिए। उन्होंने हर घर नल से जल पेयजल योजना में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप भी लगाए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 85.27 करोड़ का बजट सदस्यों की सहमति से पास हुआ। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ चौधरी किरन सिंह ने बताया कि जिला पंचायतों में नए बुनियादी ढांचों का निर्माण किया जाएगा। लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास के साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए कंप्यूटर क्लास बनाई जाएगी। जल्द प्रस्ताव बना कर शिक्षा विभाग को भे...