पलामू, नवम्बर 2 -- पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड की चिरू पंचायत कभी अपनी उपजाऊ धरती और मेहनतकश किसानों के लिए जानी जाती थी, लेकिन आज यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। सिंचाई साधनों की कमी ने किसानों को खेती छोड़ने की कगार पर ला खड़ा किया है। न पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है, न शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ प्रणाली। बिजली आपूर्ति की अनियमितता और रोजगार की कमी ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हिन्दुस्तान के बोले पलामू अभियान की टीम से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की और समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई की सुविधा मिल जाए तो खेतीबारी चमक जाएगी। छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत चिरू पंचायत के लिए यह विडंबना ही है कि यहां कभी पहाड़ के पानी से बेहतरीन खेती किसान कर लेते थे परंतु जैसे-जैसे जंगल घ...