सुल्तानपुर, जनवरी 1 -- चांदा, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत पंचायत सहायकों को दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिकों को नए तकनीकी का ज्ञान देकर सशक्त बनाना। ताकि डिजिटल प्रणाली के माध्यम से कार्यों को अधिक पारदर्शी और सुचारु एवं प्रभावी बनाया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज व्यवस्था के तहत ई-ग्राम विभागीय सॉफ्टवेयर पोर्टल के संचालन एवं ऑपरेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रतिभागियों को पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया, ऑनलाइन प्रविष्टि, डेटा अपडेट, रिपोर्ट तैयार करने, योजनाओं की प्रगति अपलोड करने तथा तकनीकी समस्याओं के समाधान की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रमाशंकर तिवारी एवं अनूप कुमार मिश्रा ने ...