लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- खमरिया/रमियाबेहड़। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव में पंचायत ने फरमान सुनकर एक नाबालिग किशोरी की शादी ऐसे युवक से करा दी। जो पहले से शादीशुदा है। प्रधान प्रतिनिधि के दबाव में हुई इस शादी में किशोरी के माता पिता शामिल नहीं हुए। गुरुवार को हुई यह बेतुकी शादी लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम ग्रामीणों ने एक युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। गांव के लोग दोनों को प्रधान प्रतिनिधि के घर दूसरे गांव ले गए। पकड़ा गया युगल सजातीय होने के साथ आपस में पड़ोसी भी हैं। बताते हैं कि पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि ने फरमान सुनाया कि कल सुबह दोनों की मंदिर में शादी कराई जाएगी। इसके बाद रात भर युगल को कहां रखा गया। इस पर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हुआ। गुरुवार को गांव के लोग रमियाबेह...