लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों में प्रधानों की शिकायतें बढ़ जाती हैं। अब आदेश जारी किया गया है कि ग्राम पंचायत का ही रहने वाला व्यक्ति प्रधान की शिकायत शपथपत्र पर कर सकेगा। अगर जांच में शिकायत फर्जी मिली तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं दूसरी ग्राम पंचायतों, दूसरी जगह रहने वाले लोग अब प्रधान की शिकायत नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर निदेशक पंचायती राज ने आदेश जारी कर दिया है। प्रधानों के खिलाफ चुनावी वर्ष में शिकायतें बढ़ जाती हैं। पंचायती राज विभाग के निदेशक ने आदेश जारी किया है कि अब ग्राम प्रधान की शिकायत दूसरी ग्राम सभा का व्यक्ति नहीं कर सकता है। ग्राम पंचायत का निवासी भी अगर ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करेगा तो उसे शपथपत्र पर करना होगा। जांच में अगर शिकायत फर्जी पाई जाती है तो शिकायतकर्...