खगडि़या, मार्च 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिवों के साथ मंगलवार को बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ पुरण साह ने पंचायतों में विकास के लिए खर्च किए जा रहे 15 वीं वित्त आयोग के राशि के खर्च का ब्योरा, उपयोगिता, रॉयल्टी, मालिकाना लेबर शेष जमा आदि के बारे में समीक्षा की। वहीं षष्ठम राज्य वित्त आयोग लेबर भुगतान से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर भी चर्चा की। किन किन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा चुका है। कितने में निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं निर्माण किए गए पंचायत सरकार भवन क्रियाशील हैं अथवा नहंी इसकी भी जानकारी बैठक के दौरान पंचायत सचिवों से ली गई। वहीं पंचायत सरकार भवन के लिए जहां भी जमीन मिल गई हो। वहां पर मिट्टी ...