लखनऊ, अक्टूबर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत कल्याण कोष से 3866 परिवारों को 136 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। पंचायत प्रतिनिधियों का असामयिक निधन के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे उनके परिवार को काफी राहत मिल रही है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि यह योजना 15 सितंबर 2021 को शुरू की गई थी। तब से 3866 पीड़ित परिवारों को मदद दिलाई जा चुकी है। लखीमपुर खीरी जिले में ग्राम सभा सदस्य रेखा देवी की मृत्यु के बाद उनके परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। यह रकम उनकी बेटी पूजा के विवाह में बहुत काम आई। बिना वेतन-भत्ते के गांव में काम कर रहे इन प्रतिनिधियों के परिजनों के लिए यह योजना काफी मददगार साबित हो रही है। ग्राम पंचायत सदस्य के असामयिक निधन पर परिजनों को दो लाख रुपये, ग्राम प्रधान, क्षेत्र ...