प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इस कार्यकाल में जिले के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों को मिलाकर कुल 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सभी के परिजनों ने पंचायत कल्याण कोष के लिए आवेदन किया था। इन लोगों की सहायता राशि पंचायती राज निदेशालय से स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि पिछले दिनों जिले से ऐसे 37 आवेदन आए थे। सभी की जांच के बाद रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई थी। इस पर मंगलवार को स्वीकृति मिल गई है साथ ही बजट आवंटित कर दिया गया है। जल्द ही राशि आश्रितों के खाते में भेजी जाएगी। पंचायत कल्याण कोष के तहत प्रधान की मृत्यु होने पर आश्रित को 10 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु होने पर आश्रितों को तीन लाख रुपये व ग्राम पंचायत सदस्य की म...