लातेहार, नवम्बर 11 -- बेतला प्रतिनिधि । राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ को लेकर बेतला के पंचायत कर्मियों और ग्रामीणों ने मुखिया मंजू देबी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली। इसमें शामिल लोग जुलूस की शक्ल में पंचायत सचिवालय से चलकर बैंक मोड़,पार्क मेन गेट होते बेतला सीमाना तक गए और गांव-गलियारों को विभाग निर्देशित नारे "गांव की खुशहाली का नाम,हर हाथ को काम,जॉब कार्ड बनवाओ, रोजगार पाओ, मनरेगा का इरादा,ग्रामीण विकास का वादा" आदि से गुंजायमान किया। मौके पर मुखिया मंजू देबी ने कहा कि प्रभातफेरी का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है।इसे सफल करने में पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव, पंचायत सचिव संतोष उरांव,रो.सेवक जीतेंद्र रजक, पूर्व मुखिया संजय सिंह, स्वयंसेवक उमेश रजक, अख्तर अंसारी आदि ने अहम सहयोग किया।

हिंदी ...