मिर्जापुर, अगस्त 15 -- मिर्जापुर,संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान,हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कलक्ट्रेट परिसर से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। तिरंगा यात्रा रैली कलक्ट्रेट से चलकर रमईपट्टी चैराहा, पेट्रोल पंप तिरहा सहित नगर के विभिन्न मार्गो पर निकालकर तिरंगा झंडा एवं राष्ट्र प्रेम की भावना लोगो को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी दिलाने में जिन महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, उन्हें याद करने एवं उनके प्रति सम्मान दिलाने के लिए लोगों को प्रेरित करना तिरंगा यात्रा रैली का मुख्य उद्देश्य हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और स्वच्छता को अपनाते हुए हम अपने राष्ट्र एवं समा...