गिरडीह, अगस्त 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को नए परिसदन भवन गिरिडीह में हुई। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री व जिले के पर्यवेक्षक जेपी पटेल मौजूद थे। बैठक में मुख्य अतिथि जेपी पटेल ने कहा कि संगठन सृजन 2025 का वर्ष चल रहा है। इस जिले में प्रखंड कमेटी गठन के बाद पंचायत कमेटी का गठन करना है। कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक पंचायत कमेटी गठन का काम पूरा कर लेना है। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय का ख्याल रखते हुए पंचायत कमेटी गठन का काम पूरा करें। कहा कि जिले में कांग्रेस पार्टी की जो पुरानी जनाधार थी, उसे सबके सहयोग से वापस लाना है। जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि जिले के सभी प...