जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर शेष बची पंचायत कमेटियों एवं प्रखंडवार बीएलए-2 का चयन कर बूथवार फार्म भरकर जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य को समयावधि में अभियान चलाकर जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने पूर्ण करने के लिए आग्रह किया है। प्रखंड प्रभारी, सह प्रभारी एवं वरिष्ठ नेतागण पोटका प्रखण्ड- अजय मंडल एवं संजय झा संत (164 - बीएलए-2 एवं 34 में से 29 पंचायत कमिटी - अपूर्ण) वरिष्ठ नेता - इन्हें पंचायत कमिटी गठन एवं बीएलए-2 गठन हेतु जिम्मेदारी दी जा रही है - सभी प्रखण्ड पर्यवेक्षकगण, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, प्रखंड संगठन प्रभारी एवं सह प्रभारी, वरिष्ठ नेतागण से कहा गया है कि हर हाल में संगठनात्मक कार्य पूरा करने का कष्ट करें। 1) सोमेन मंडल - 5 पंचायत, 9431542574 ...