चतरा, अगस्त 4 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में चतरा जिले में पंचायत स्तर पर संगठन सृजन का कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक 62 पंचायतों में कमेटियों का गठन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। शेष पंचायतों में 20 तारीख तक गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सर्किट हाउस चतरा में मासिक संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने की। उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का यह अभियान पूरी तरह कार्यकर्ता आधारित है, और प्रत्येक पंचायत में समर्पित नेतृत्व की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस बैठक में मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिवेदी, कार्यालय प्रभारी अजीमउद्दीन ख्वाजा और सोशल मीडिया प्रभा...