भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। सूबे में पंचायत और विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड पूरी ताकत से उतरेगा। इसी कड़ी में पार्टी भदोही विधानसभा में 50 हजार लोगों को सदस्यता दिलाने का काम करेगी। जिसकी शुरूआत गुरुवार से की गई। उक्त बातें जेडीयू के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने शहर के पिपरी में कही। कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने देश में विकास और सामाजिक न्याय को स्थापित करने में बड़ा रोल अदा किया है। यही कारण है कि पार्टी वहां अजेय बनी है। प्रदेश में भी समाजवाद को स्थापित कर जनता दल यूनाइटेड को मजबूत किया जाएगा। कहा कि भदोही विधानसभा में 50 हजार लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। गुरुवार को पहले ही दिन दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। आगामी चुनावों को लेकर पार्टीजनों से अभी से सक्रिय हो जाने का आह्वान किया। पंचायत एवं आगाम...