लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पंचायत चुनाव हो या विधान परिषद की रिक्त 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा के लिए संघ (आरएसएस) भी जुटेगा। विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए भाजपा के साथ संघ परिवार के सभी संगठन भी अब साथ खड़े दिखेंगे। इसके लिए जमीनी स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है। जोधपुर में हुई तीन दिनी की राष्ट्रीय समन्वय बैठक के बाद अब पूर्वी क्षेत्र की समन्वय बैठक रविवार को निराला नगर में बुलाई गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा ने खासा सबक लिया है। पार्टी फिर से अपने मातृ संगठन की शरण में है। इसका संदेश संघ और भाजपा नेतृत्व की ओर से लगातार दिया जा रहा है। इसका असर आगामी पंचायत और एमएलसी चुनाव में देखने को मिलेगा। दरअसल संघ और भाजपा के सामने पीडीए के जरिए जातीय राजनीति को धार देने के विपक्षी एजेंडे की काट बड़ी चु...