लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश में आगामी होने वाले पंचायत चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुटेगा। बुधवार को हुई पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक यह निर्णय लिया गया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इससे पूर्व पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने यृपी में पार्टी के संगठनात्मक ढ़ाचे को मजबूत करने तथा सदस्यता अभियान में गति लाने तथा सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी का गठन शीघ्र पूरा करने के भी निर्णय लिए गए। बैठक में नए प्रभारियों की भी घोषणा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह को लखनऊ एवं उन्नाव जिलों का प्रभारी बनाया गया, प्रदेश महासचिव राम किशोर वर्मा को हरदोई एवं सीतापुर का प्रभारी बनाया गय...