एटा, अगस्त 28 -- जिले की सभी ग्राम पंचायतों की 116 प्रकार के विकास बिन्दुओं पर रैंकिंग होगी। अच्छी रैंक लाने वाली ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार मिलेगा। इस पुरस्कार को पाने के लिए प्रत्येक पंचायत को निर्धारित बिन्दुओं की प्रगति रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर अपलोड़ करनी होगी। इसके माध्यम से पंचायत में हुई प्रगति का पता चल सकेगा। गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 (पीएआई) के तहत जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों की कुल 116 प्रकार के विकास बिन्दुओं के आधार पर केंद्र स्तर से रैंकिंग की जाएगी। अच्छी रैकिंग लाने वाली ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव को केंद्र सरकार के माध्यम से पुरस्कृत करने के साथ ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए प्रोत्साहन धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हों...