लखीसराय, जुलाई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के जैतपुर, रामपुर और सैदपुर पंचायतों में आगामी 9 जुलाई को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को निर्वाचन में प्रतिनियुक्त कर्मियों का रेंडमाइजेशन डीएम मिथिलेश मिश्र, एन आई सी प्रबंधक पिंटू कुमार के द्वारा कंप्यूटर से पूरा कर लिया गया, साथ ही सभी कर्मियों को उनके प्रतिनिधि स्थल का पत्र भी निर्गत कर दिया गया है।बड़हिया प्रखंड की जैतपुर पंचायत और सूर्यगढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए तथा पिपरिया प्रखंड की सैदपुर पंचायत वार्ड संख्या 16 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और तकनीकी रूप से प्रभावी बनाने हेतु सभी चुनावकर्मियों को मोबाइल एप आधारित "मोनेट...