सीवान, जून 11 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। राज्य पंचायत उप निर्वाचन द्वारा पंचायत उप चुनाव संपन्न करने का संबंध में पत्र जारी करते हुए विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों का उप चुनाव किया गया है। जहां प्रखंड के सहुली और पकड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए उप चुनाव होना है। जबकि रजनपुरा पंचायत के सरपंच पद का उप चुनाव होना है। जिसके लिए प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 13 जून को किया जाना है। अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त करने की तिथि 14 जून से 20 जून तक 11 बजे से 4 बजे तक किया जाना है।समीक्षा की तिथि 21 जून से 23 जून तक, अभ्यर्थीयों की नाम वापसी की तिथि 24 जून से 25 जून तक, अभ्यर्थी वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 26 जून को किया जाएगा। वहीं मतदान की तिथि 9 जुलाई को संपन्न होगी। जबकि मतगणना 11 जुलाई को की ...