सासाराम, जुलाई 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददात। जिले के 115 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले में 42.5 प्रतिशत मतदान किया गया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रही। तेज धूप के बाद भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों की लाइनें कम नहीं हुई। दोपहर में थोड़ी-बहुत लाइन कम हुई, लेकिन तीन बजे के बाद से पुन: मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। विभागीय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को मतगणना की कार्रवाई की जाएगी। सुबह आठ बजे से गिनती शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...