सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 137 पदों पर होने वाले पंचायत उप चुनाव को ले जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। 9 जुलाई की सुबह 7 बजे से अपराहृन 5 बजे तक होने वाले मतदान व 11 जुलाई को मतगणना कराने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। मतदान के उपरांत मतगणना व परिणामों की घोषणा 11 जुलाई को की जाएगी। इस बीच, जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद पंचायत उप निर्वाचन के निमित्त जिला नियंत्रण कक्ष का गठन कर दिया है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर पंचायत उप निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने, मतदान की तिथि को आवश्यक प्रतिवेदन संकलन व स-समय प्रेषण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला नियंत्रण ...