सीवान, जून 26 -- हसनपुरा, एक संवाददाता नगर पंचायत हसनपुरा के उपचुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। जहां उप चुनाव के सफल संचालन हेतु ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की कमिशनिंग प्रक्रिया मंगलवार को सम्पन्न हो गई। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस प्रक्रिया की निगरानी में प्रशासनिक अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। इस दौरान सभी ईवीएम मशीनों की तकनीकी जांच की गई और उन्हें पूरी तरह से सील कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 28 जून को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक दरोगा राम के घर के समीप चलंत मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वही उपचुनाव की प्रक्रिया के तहत मतगणना 30 जून ...