बेगुसराय, जून 13 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। पंचायती राज व्यवस्था के तहत रिक्त पदों पर होने वाले खोदावंदपुर प्रखंड में पंचायत उप चुनाव के आलोक में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आगामी नौ जुलाई को खोदावंदपुर में पंचायत उप चुनाव करवाने की तिथि निर्धारित हो चुकी है। शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने की तैयारी के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में कर दिया गया है। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का पद खाली है। इसलिए लोगों की नजरें बरियारपुर पश्चिमी पंचायत पर टिकी है। इस पंचायत में उप मुखिया प्रभारी मुखिया के रूप में काम कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मुखिया इस उप चुनाव में मुखिया पद से प्रत्याशी बन सकते हैं। पंचायत के अधूरे कार्यों को पूरा करने की क़वायद प्रभारी मुखिया द्वारा किया जा रहा...