बेगुसराय, जून 13 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय पर आज यानी शनिवार से नामांकन के पर्चे दाखिल किए जाएंगे। नामजदगी के पर्चे दाखिल करने की तिथि 14 जून से 20 जून निर्धारित की गई है। प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि कादराबाद पंचायत में मुखिया के रिक्त पद पर चुनाव कराया जाना है। बछवाड़ा, रुदौली, रानी- एक, चमथा- एक व गोधना पंचायत में वार्ड सदस्यों की रिक्त पद पर तथा रसीदपुर, चमथा- दो, भीखमचक, बछवाड़ा, रानी- तीन, गोधना एवं कादराबाद पंचायतों में ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 17 कादराबाद पंचायत में रिक्त मुखिया पद, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- सात बछवाड़ा, प्रादेशिक निर्वाचन ...