चम्पावत, नवम्बर 13 -- चम्पावत। चम्पावत में पंचायत उप चुनाव के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। क्षेत्र पंचायत चम्पावत के लिए एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जबकि तहसील बृजमोहन, लोनिवि के एई मनोज कुमार और एमआई के नंदन सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लोहाघाट ब्लॉक के लिए एसडीएम अनुराग आर्य को जोनल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार जगदीश नेगी और सिंचाई विभाग के एई रघुवर दत्त को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। बाराकोट के लिए सीवीओ डॉ. राहुल कुमार जोशी जोनल, लोनिवि के एई लक्ष्मण सिंह और एमआई के जेई टिंकू सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पाटी के लिए बीडीओ भरत जोशी को जोनल, लोनिवि लोहाघाट के एई पंकज भंडारी और हरीश बथीयाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...